मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। प्रयागराज से कल्पवास और पूर्णिमा स्नान के बाद लौट रहे तीर्थ यात्रियों के जलपान और भोजन की व्यवस्था भाजपा मांडा मंडल के पदाधिकारियों द्वारा राजमार्ग पर किया गया है। भाजपा के उच्च पदाधिकारियों के निर्देश पर प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग के प्रयागराज सीमा पर बसे पाली गाँव के सामने भारतीय जनता पार्टी मांडा मंडल अध्यक्ष लीलावती गुप्ता ने मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ प्रयागराज से आने व जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पानी के बाटल, फल , बिस्कुट व चाय की व्यवस्था गुरुवार सुबह से शुरु की। श्रद्धालुओं को सेवा भाव से चाय , पानी, नाश्ता और फल दिया गया। मौजूद मंडल महामंत्री रामबली मौर्य, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा अमरेश मिश्रा के साथ बूथ अध्यक्षों शक्ति केंद्र प्रभारियों ने भी प्रयागराज आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सेवा में भरपूर सहयोग दिया।
इसी तरह प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर बामपुर गाँव के सामने पूर्व ब्लॉक प्रमुख मांडा अशोक सिंह की टीम द्वारा भी पिछले तीन दिनों से प्रयागराज आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन व जलपान की व्यवस्था की गयी। प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर ही धरांवनारा गाँव के सामने धरांव गजपति गाँव के पूर्व ग्राम प्रधान विद्याकांत शुक्ल द्वारा भी प्रयागराज आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए भोजन व जलपान की व्यवस्था की गई है।