नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्पिनर अक्षर पटेल गुरुवार को इतिहास रच देते अगर रोहित शर्मा उनकी गेंद पर कैच ले लेते तो। भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में अक्षर पटेल हैट्रिक से चूक गए क्योंकि रोहित ने उनकी गेंद पर कैच छोड़ दिया। अब इसके बाद अक्षर का पहला रिएक्शन आया है। नौवें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर अक्षर ने लगातार दो विकेट लिए। इसके बाद अगली गेंद पर रोहित ने कैच छोड़ दिया। इसके बाद रोहित काफी निराश दिखे।
क्या कहा अक्षर ने
बांग्लादेश की पारी के बाद अक्षर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात की और बताया कि रोहित के कैच छोड़ने के बाद उन्हें क्या लग रहा था। अक्षर ने कहा, ष्मैंने जश्न मनाना शुरू कर दिया था, लेकिन फिर मैंने रोहित को देखा कि उन्होंने कैच छोड़ दिया है। मैंने कुछ रिएक्ट नहीं किया और वापस आ गया। ये गेम का हिस्सा है।
अक्षर ने पहला विकेट तंजीद के रूप में लिया था, लेकिन इस पर उन्होंने अपील नहीं की थी। केएल राहुल के कहने पर उन्होंने अपील की और फिर विकेट मिल गया। इसे लेकर अक्षर ने कहा, काफी कुछ हुआ। मुझे नहीं पता था कि वह आउट हैं, लेकिन केएल ने अपील की और वह आउट थे। इसके बाद मुझे दूसरा विकेट मिल गया। जब तीसरा विकेट पर एज लगा तो मुझे लगता कि विकेट मिल गया। वो काफी रोमांचक ओवर था।
तौहिद-जाकिर ने किया कमाल
बांग्लादेश ने 35 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे। इसके बाद किसी को उम्मीद नहीं लग रही थी कि ये टीम 100 के पार जाएगी या सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाएगी। हालांकि, जाकिर अली औऱ तौहित ह्दय ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने 228 रन बनाए। तौहिद ने 118 गेंदों पर 100 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के मारे। जाकिर अली ने 114 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 68 रनों की पारी खेली।