Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दुबई में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

sv news

नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारतीय टीम का सामना बांग्‍लादेश से हो रहा है। टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेल रही भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश को 228 रन पर रोक दिया। इसके बाद बल्‍लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा ने 12 रन बनाते ही इतिहास रच दिया। रोहित के वनडे में 11000 रन पूरे हुए। वह वनडे में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं।

चौथे भारतीय बल्‍लेबाज बने रोहित

रोहित शर्मा ने वनडे की 261 पारियों में 11000 रन पूरे किए हैं। ऐसे में वह सबसे कम इनिंग में 11000 रन बनाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर विराट कोहली हैं, जिन्‍होंने वनडे की 222 पारियों में 11000 रन बनाए थे। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 276 वनडे पारियों में, रिकी पोंटिंग ने 286 वनडे पारियों में और सौरव गांगुली ने 288 पारियों में 11000 रन बनाए थे।

सचिन ने बनाए सबसे ज्‍यादा रन

वनडे में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 463 वनडे की 452 पारियों में 18426 बनाए थे। विराट कोहली 298’ वनडे में 13963’ रन बनाए हैं। सौरव गांगुली के नाम 308 वनडे में 11221 रन हैं। वहीं रोहित शर्मा 269 वनडे की 260 पारियों में 11029 रन बनाए हैं।

वनडे में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय

सचिन तेंदुलकरः 18426 रन

विराट कोहलीः 13963 रन

सौरव गांगुलीः 11221 रन

रोहित शर्माः 11029 रन

राहुल द्रविड़ः 10768 रन

फिफ्टी से चूके रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो वह अर्धशतक से चूक गए। भारतीय कप्‍तान ने तूफानी अंदाज में बल्‍लेबाज की और कई बेखौफ शॉट लगाए। रोहित ने 113.89 की स्‍ट्राइक रेट से 36 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। इस दौरान हिटमैन ने 7 चौके भी लगाए। तस्‍कीन अहमद ने रोहित शर्मा को विकेट चटकाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad