नई दिल्ली। भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि आगामी सत्र में लखनऊ सुपरजायंट्स की तेज गेंदबाजी बेहद साधारण नजर आ रही है। टीम के तीन अहम गेंदबाज फिट नहीं है और जितना जल्दी टीम इनकी भरपाई करती है उतना ही कप्तान ऋषभ पंत के लिए अच्छा होगा।
आईपीएल में जियो हॉटस्टार के लिए कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे रैना ने कहा कि लखनऊ के पास जो गेंदबाज हैं, उनमें आवेश खान, मोहसिन खान और मयंक यादव फिलहाल फिट नहीं हैं। इसका असर निश्चित रूप से देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सबसे अहम यह भी होगा कि एलएसजी अपने मैच कौन सी मिट्टी की पिच पर खेलती है। लाल मिट्टी या फिर काली मिट्टी की पिच पर तो उसमें गेंदबाजों का संयोजन बहुत अहम हो जाएगा। टीम को एक क्वालिटी तेज गेंदबाज की जरूरत होगी, अगर वह प्लेऑफ में पहुंचना चाहती है।
शार्दुल अच्छा विकल्प
शार्दुल ठाकुर टीम के बैकअप प्लान में हैं और वह टीम के साथ अभ्यास भी कर रहे हैं। रैना ने कहा, शार्दुल को अगर टीम में शामिल किया जाता है तो एक अच्छा विकल्प होंगे। वह काफी अनुभवी हैं। उन्होंने सीएसके और पुणे सुपरजायंट्स के लिए बहुत अच्छा किया है।श् उन्होंने प्रथम श्रेणी में अच्छा किया है। ऋषभ उनका इस्तेमाल कैसे करते हैं, यह देखना अहम होगा।
श्रेयस की कप्तानी पर नजर
आगामी सत्र में नए कप्तानों को लेकर सुरेश रैना ने कहा, मैं श्रेयस अय्यर को देखने के लिए उत्साहित हूं। केकेआर को चौंपियन बनाने के बाद अब वह नई फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के साथ हैं, जिसने कभी खिताब नहीं जीता है। इसलिए मैं श्रेयस की कप्तानी देखने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।
उन्होंने आगे कहा, इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे दूसरे ऐसे खिलाड़ी होंगे, जिन्हें मैं देखना चाहूंगा। वह काफी अनुभवी हैं और इस बार केकेआर की कप्तानी कर रहे हैं। इसके साथ ही अक्षर पटेल भी एक नाम हैं।
अक्षर के बारे में बात करते हुए रैना ने कहा कि वो बीते दो तीन वर्षों से दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी अच्छा कर रहे हैं। लेकिन कप्तान से ज्यादा आपके 10 खिलाड़ी आपका कैसे साथ देते हैं, वह ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।