Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

इस खिलाड़ी ने लगा दी 20 स्थानों की छलांग, टॉप-10 में तीन भारतीय; बाबर को हुआ नुकसान

sv news

 नई दिल्ली। आईसीसी ने 19 मार्च को लेटेस्ट टी20 रैंकिंग जारी की है। इसमें ज्यादा अधिक बदलाव तो देखने को नहीं मिले हैं, लेकिन पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को एक स्थान के नुकसान हु्आ है। बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बाबर का बल्ला पिछले काफी समय से क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में बोलता हुआ नहीं दिखा है।

इसका असर उनकी आईसीसी रैंकिंग पर भी देखने को मिला है और अब टी20 में इसमें गिरावट देखी गई है। वहीं, कीवी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने आईसीसी की तरफ से जारी अपडेटेड टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 20 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है।

टॉप-10 में तीन भारतीय

आईसीसी की ताजा जारी हुई टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविड हेड काबिज हैं। अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग प्वाइंट के साथ जहां दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं तिलक वर्मा चौथे जबकि भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव 739 रेटिंग प्वाइंट के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल 673 रेटिंग प्वाइंट के साथ 12वें नंबर पर हैं।

टिम ने पहुंचे 13वें स्थान पर

बाबर आजम को लेकर बात की जाए तो वह पिछली रैंकिंग में जहां 7वें नंबर पर थे तो इस बार उन्हें एक स्थान के नुकसान का सामना करना पड़ा है। वह 702 रेटिंग प्वाइंट के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी टिम साइफर्ट जिनका पाकिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में बल्ला जमकर बोला है उन्होंने रैंकिंग में 20 स्थानों की छलांग लगाने के साथ अब सीधे 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें उनके 641 रेटिंग प्वाइंट हैं। वहीं आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad