नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। ऐसे में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिला। 4 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम की राह मुश्किल हो गई है। उन्हें अब साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर निर्भर रहना होगा। इस मैच में अगर इंग्लैंड साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराता है, तभी अफगानिस्तान टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के अभी 3-3 अंक हैं।
अफगानिस्तान ने बनाए 273 रन
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही और रहमानुल्लाह गुरबाज का खाता तक नहीं खुला। इब्राहिम जादरान ने सेदिकुल्लाह अटल के साथ पारी को संभाला। दोनों ने 67 रन भी जोड़े। 14वें ओवर में एडम जैम्पा ने जादरान का शिकार किया। उन्होंने 28 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली।
शतक से चूके अटल
रहमत शाह कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने 12 रन बनाए। सेदिकुल्लाह अटल शतक से चूक गए। उन्होंने 95 गेंदों का सामना किया और 85 रन बनाए। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के बल्ले से 20 रन निकले। अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी 1 के स्कोर पर रन आउट हुए। गुलबदीन नायब ने 4, राशिद खान ने 19, अजमतुल्लाह उमरजई ने 63 गेंदों पर 67 रन और नूर अहमद ने 6 रन बनाए।
ये भी पढ़ेंरू ब्ींउचपवदे ज्तवचील 2025रू रोहित शर्मा पूरी तरह फिट, दुबई में किया अभ्यास; ज्ञस् त्ंीनस ने प्लेइंग 11 पर दिया बड़ा अपडेट
ऑस्ट्रेलिया की तूफानी शुरुआत
74 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तूफानी रही। 5वें ओवर में टीम का पहला विकेट गिरा। मैथ्यू शॉर्ट 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं ट्रेविस हेड 40 गेंदों पर 59 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ 22 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
मैच ड्रॉ होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 4 अंक हो गए और टीम सेमीफाइनल में पहुंची गई। ऑस्ट्रेलिया टीम 16 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2009 में कंगारू टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया था।