प्रयागराज (राजेश सिंह)। सरायइनायत थाना क्षेत्र सरायनिरुद्दीनपुर उर्दीसराय गांव में शराब की दुकान खुलने पर जमकर हंगामा किया गया। सोमवार की सुबह गांव की बड़ी संख्या में महिलाओं ने शराब की दुकान पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। दुकान को तत्काल बंद कराने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र के कटियारी, चकिया और रिठैयां बाजार में भी शराब की दुकानें गांव में खोल दी गई हैं। इससे नशाखोरी को बढ़ावा मिल रहा है और गांव का माहौल खराब हो रहा है। पहले भी इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।