सैदाबाद प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के दुमदुमा घाट पर बना पांटून पूल दुर्घटनाओं को दावत देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पता चला कि दुमदुमा- लटकहां घाट को मिलाने वाली पार्टून पूल का निर्माण प्रयागराज महाकुंभ के वजह से ठीक समय से नहीं हो सका था जिसका निर्माण मात्र एक महीने के लिया कराया गया है। एक महीने के लिए निर्माणित पार्टून पूल में पटरियों को मनचाहे तरीके से आड़े तिरछे फेक दिया गया है। कहीं पटरियां एक के ऊपर एक इधर उधर है तो कहीं वो भी नहीं है। इस तरह के मनमानी कामों को देख कर क्षेत्रवासियों ने आक्रोश जताया है। वहीं समाजसेवी संजय यादव ने जानकारी देते ठेकेदार व जे ई पर गंभीर आरोप लगाए और क्षेत्रवासियों को जल्द ही पूल को ठीक से सुचारू रूप से मरम्मत होने का आश्वासन दिया है।