मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विकासखण्ड के मेजिया गांव में नाली क्षतिग्रस्त हो जाने से नाली का गंदा पानी एक ही जगह जमा हो गया है। जिससे बस्ती के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। नाली के गंदे पानी से बिमारियों का भय बना हुआ है तो आने-जाने में भी परेशानी हो रही है। गांव के अधिवक्ता अनिल यादव ने विकासखण्ड सहित कई जिम्मेदारों को मामले से अवगत कराया लेकिन निराकरण नहीं हो सका। वहीं अधिवक्ता अनिल यादव ने बस्ती के लोगों के साथ बैठक कर नाली निर्माण कार्य कराए जाने का फैसला लिया। बैठक में बस्ती के सभी लोगों ने एकराय होकर नाली निर्माण की मांग की। बताया गया कि अगर नाली निर्माण नहीं किया जाता तो आमजन मानस को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।