प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज । यमुनानगर करछना थाना अंतर्गत भडे़वरा बाजार में भीम आर्मी के द्वारा चक्का जाम किया गया जिसे खुलवाने आई पुलिस पर भारी भीड़ ने पथराव कर दिया है बड़े-बड़े ईट पत्थर मारे जा रहे हैं उपद्रव मचाया जा रहा है भीम आर्मी के द्वारा पुलिस की गाड़ियां तोड़ी जा रही है। भीम आर्मी के द्वारा भारी बवाल किया जा रहा है भड़ेवरा बाजार में पुलिस बेबस हो चुकी है पुलिस की गाड़ियों को तोड़ा जा रहा है पत्रकारों को मारा जा रहा है और आम पब्लिक पर भी पथराव किया जा रहा है। भड़ेवरा बाजार में हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं।
प्रयागराज के करछना में भीम आर्मी के समर्थकों ने की भीषण हिंसा। भडेवरा बाजार में नागरिकों पर चलाएं ईंट पत्थर। दुकानदारों का आरोप, सवर्ण समाज की दुकानों में तोड़फोड़। पुलिस और पत्रकार भी भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के पथराव से घायल। बीते दिनों करछना के इसौटा में दलित युवक की हत्या कर शव जलाने का मामला। आज भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को आना था गांव।