Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विंध्यधाम व पर्यटन स्थलों की रात में भी ड्रोन से हो सकेगी निगरानी, हाईटेक होगी सुरक्षा व्यवस्था

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। नवरात्र में विंध्याचल में भीड़ उमड़ने पर रात के अंधेरे में भी ड्रोन के जरिये आसानी से निगरानी हो सकेगी। इसके लिए पुलिस विभाग ने 10 लाख की कीमत का हाई क्वालिटी नाइट विजन ड्रोन कैमरा मंगाने के लिए ऑर्डर दिया है। इस ड्रोन कैमरे से बरसात के मौसम में जिले के पर्यटन स्थलों पर भी निगहबानी की जाएगी। इससे पर्यटन स्थलों पर दुर्घटनाएं और अपराध रोकने में पलिस को मदद मिलेगी।
बरसात के मौसम लखनियां दरी, चूना दरी, विंढम फाल, टांडा फाल, खरंजा फाल, कुशियरा फाल समेत अन्य जगहों बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। लापरवाही और मनमानी के कारण हर साल हादसे होते हैं। अमर उजाला ने एक हफ्ते पहले पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा का अभाव होने के कारण चेताया था। उसके बाद चूना दरी में दो और टांडा फाल में एक सैलानी की जान चली गई।
इसके बाद एसएसपी ने पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए हाई क्वालिटी का ड्रोन कैमरा मंगाने के लिए ऑर्डर भेजा। इस कैमरे से रात के अंधेरे में भी निगरानी करना आसान होगा। एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि पर्यटन स्थलों के अलावा विंध्यधाम में भी नाइट विजन ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।
 
लखनियां और चूना दरी में तैनात की गई पीएसी
मिर्जापुर। एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि पर्यटन स्थलों पर हादसे रोकने के लिए पीएसी तैनात की जा रही है। लखनियां दरी, चूना दरी में पीएसी ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है। इसी तरह दूसरे जल प्रपातों पर भी पीएसी लगाई जाएगी। बताया कि चूना दरी पर खतरनाक जगह पर लोगों को रोकने के लिए पुलिस लगी थी, इसके बावजूद जंगल से पीछे के रास्ते वहां पहुंच गए थे।
क्या बोले अधिकारी
हाई क्वालिटी का नाइट विजन ड्रोन कैमरा मंगाया जा रहा है। इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है। इससे पर्यटन स्थलों की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा विंध्यधाम में नवरात्र में भीड़ बढ़ने पर भी ड्रोन कैमरे से निगहबानी में पुलिस को सहूलियत होगी। इससे रात के अंधेरे में भी आसानी से निगरानी हो सकेगी। -सोमेन बर्मा, एसएसपी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad