Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज मिड डे मील में कीड़े मिलने पर अभिभावकों का हंगामा, गुणवत्ता पर उठे सवाल

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। विकासखंड सोरांव के प्राथमिक विद्यालय रामपुर दुआरी में शुक्रवार सुबह मिड डे मील को लेकर हंगामा हो गया। अभिभावकों ने विद्यालय में परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। आरोप है कि बच्चों को दिए जा रहे भोजन में जो दाल और आटा प्रयोग हो रहा है, उसमें कीड़े हैं। इससे बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न हो रहा है। प्राथमिक विद्यालय रामपुर दुआरी में जुटे अभिभावकों ने कहा, स्कूल में जो भी मिड डे मील दिया जा रहा है वह मानक के अनुसार नहीं होता है। अब तो हालत इतनी खराब हो गई है कि कीड़े वाला खाद्य पदार्थ दिया जा रहा है। इस बात की भनक लगते ही अन्य लोग भी एकत्र हो गए। आसपास के जुटे लोगों ने प्रधानाध्यापिका राजेश त्रिपाठी से बात की। उन्होंने आरोप को सुना तो वे आक्रामक हो उठीं। उनका रवैया जैसे ही बिगड़ा अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बात बढ़ी हो लोगों ने हंगामा करते हुए विभाग के अन्य अधिकारियों को प्रकरण की सूचना दी। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा ने मामले की पूरी जांच का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। उन्होंने कहा, यदि जांच में दोष सिद्ध होता है तो संबंधित प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। ग्राम वासियों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा न जाए। भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad