पोल में तार लटक गये लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं लगा
शनिवार, जुलाई 12, 2025
0
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों के काया कल्प के वावजूद कई ऐसे स्कूल हैं जो सिस्टम की नाकामी का दंश झेल रहे हैं। विकास खण्ड मेजा के प्राथमिक विद्यालय निधि का पूरा के लिए पोल खड़े किए गए, लेकिन एक अदद ट्रांसफार्मर एक वर्ष में नहीं लग पाया है। निधि का पूरा विद्यालय के लिए विगत 2024 से विद्युत पोल खड़े किए गए और तार भी कुछ पोलों पर लगा है लेकिन स्कूल को विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाई है। यह लापरवाही पूरे एक वर्ष से बनी हुई है। विद्युत के अभाव में विद्यालय में शौचालय, रनिंग वाटर की दिक्कत बनी है। सगरसेबल न चलने की वजह से बच्चों को पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझना पड़ रहा है। बिजली के अभाव में बच्चे इस उमस भरी गर्मी में जूझ रहे हैं। पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि अवनीश से विद्यालय के बच्चों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसकी शिकायत कई बार पंचायत स्तर से और खण्ड शिक्षा अधिकारी स्तर से की गई, लेकिन विद्युत विभाग पर असर नही हुआ, जिसका खामियाजा बच्चे भुगत रहे हैं और शिक्षा बाधित हो रही है। व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग दोहराई गयी है।