मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले के जरगो बांध स्थित आठवां गेट के आगे पहाड़ी के पास बृहस्पतिवार की दोपहर मछली पालन के ठेकेदार के लोगों ने दो युवकों को हॉकी से मारकर घायल कर दिया। आरोप है कि मारपीट कर एक युवक को नाव से ले जाकर बांध में फेंक दिया। खोजबीन के बाद उसका शव बरामद हुआ। वहीं घायल गुड्डू किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीण हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। मौके पर आस-पास के थानों की फोर्स पहुंच गई। इस दौरान ग्रामीणों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा काटा।
इमिलियां खुर्द निवासी प्रदीप पटेल (25) पुत्र राम अक्षत उर्फ नक्कड़ अपने साथी गुड्डू व विकास पटेल के साथ जरगो बांध में बृहस्पतिवार की दोपहर लगभग दो बजे स्नान करने गया था। जरगो बांध में मछली पालन का ठेका है। कटियामारी कर मछली मारने की सूचना पर पहुंचे नाव सवार ठेकेदार के लोगों ने हॉकी से तीनों पर हमला कर दिया। इस दौरान विकास मौके से भाग गया। वहीं आरोप है कि प्रदीप और गुड्डू को पकड़कर हॉकी से जमकर पीटा गया। प्रदीप को नाव पर लादकर बांध के बीच ले जाने लगे। गुड्डू भाग कर जान बचाया। ठेकेदार के लोग प्रदीप को बांध में फेंक दिए।
प्रदीप छोड़ने के लिए मिन्नतें करता रहा लेकिन ठेकेदार के लोगों ने उसकी बात नहीं मानी। घटना का नजारा आसपास बत्तख चराने वाले चरवाहों ने भी देखकर शोर मचाया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से एक घंटे बाद प्रदीप का शव जलाशय के गहरे पानी में से बरामद किया।
घटना की खबर सुनते ही इमलिया खुर्द, पटिहटा, अतरौली कला, खुटहां, कुम्हिया, सियरहां तथा इमलिया चट्टी सहित अन्य कई गांवों के आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच कर मछली पालन ठेकेदार व उनके लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय सेठ इमलियां, चट्टी चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस टीम के पसीने छूट गए। ग्रामीणों ने जमकर गाड़ी में तोड़फोड़ किया। ग्रामीणों का आक्रोश देखकर आसपास के कई थानों चुनार व दलहाट की फोर्स भी बुला ली गई। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन मुनीन्द्र पाल सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे।