Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

डॉक्टर मना रहे थे संडे छुट्टी, सीएमओं ने कर लिया औचक निरीक्षण, रोका वेतन

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। इन दिनों प्रयागराज की स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के कवायद तेज हो गई है। कभी कमिश्नर विजय विश्वास पंत तो कभी क्ड मनीष कुमार वर्मा शहर से लेकर गांवों तक के अस्पतालों का निरीक्षण करते दिख रहे हैं।

पिछले 2 दिनों से जिलाधिकारी सभी एसडीएम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण भी कराए। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के जनपद के मुखिया ब्डव् डॉ. एके तिवारी भी सीएचसी और पीएचसी की हकीकत देखने निकल रहे हैं। लापरवाह व अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।

इसी क्रम में आज संडे को भी सीएमओ निरीक्षण करने के लिए निकले थे। वह सैदाबाद ब्भ्ब् पर पहुंचे थे।रोस्टर के अनुसार डॉ. नरेंद्र पटेल की आकस्मिक चिकित्सा सेवा में ड्यूटी थी किंतु वह अनुपस्थित थे। डॉ. नरेंद्र पटेल के स्थान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असढिया में कार्यरत आयुष डॉ. विजय कुमार गौतम ड्यूटी पर थे। पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। डॉ. नरेंद्र पटेल से स्पष्टीकरण अधीक्षक, सैदाबाद के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए।

नहीं चल रहा था मुख्यमंत्री आरोग्य मेला

सैदाबाद में जननी सुरक्षा योजना का रजिस्टर देखने पर पता चला कि उसमें मंत्रा आईडी 20 अगस्त 2025 से दर्ज नहीं की गई थी, इस पर मंत्रा आईडी को अपडेट रखने के निर्देश संबंधित एएनएम एवं स्टाफ नर्स को दिए।

इसके बाद सीएमओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असढिया पहुंचे। यहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर सिंह अनुपस्थित थे, उनका एक दिन का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असढिया में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला भी नहीं लगा था, इसलिए अधीक्षक सैदाबाद को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला सुचारू रूप से लगवाने के कड़े निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी ।

संडे की छुट्‌टी मना रहे थे प्रभारी अधिकारी

ब्डव् डा. अरूण तिवारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थुलमा का निरीक्षण किया। यहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह पटेल अनुपस्थित मिले और अन्य पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिहां का निरीक्षण किया गया। दीपक शुक्ला, वार्डब्वाय 21 अगस्त 2025 से अनुपस्थित पाए गए, इनका अगस्त का वेतन रोकने का आदेश दिया तथा स्पष्टीकरण भी मांगा गया। निरीक्षण के समय उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता भी साथ में थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad