प्रयागराज (राजेश सिंह)। बाढ़ से राहत मिलने के बाद संगमनगरी में बारिश ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। शहर के बालसन चौराहा, कटरा, जानसेनगंज, धूमनगंज, सिविल लाइंस, रामबाग, सोहबतियाबाग सहित कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। शुक्रवार को भोर से ही शुरू हुई तेज बारिश दोपहर 12 बजे तक जारी रही। दिन भर कुछ इसी तरह बरसात होने की संभावना जताई जा रही है। भारी बारिश के कारण बच्चों को जहां स्कूल जाने में दिक्कत हुई वहीं आफिस, दुकान, कोचिंग और कोर्ट कचहरी जाने वाले भी परेशान हुए। एक दिन बाद राखी का त्योहार होने के कारण स्टेशन और बस स्टैंड पर भी काफी भीड़ रही। बारिश के चलते सवारियों को भी दिक्कतों से दो चार होना पड़ा। बालसन चौराहे पर जहां जलजमाव रहा, वहीं सिविल लाइंस से पुराने शहर को जोड़ने वाला जानसेनगंज डॉट पुल के नीचे पानी भर जाने के कारण आवागमन रोक दिया गया है।