![]() |
विस्फोटक सांकेतिक फोटो |
उक्त के संबंध में मैगज़ीन धारकों का कहना है कि विस्फोटक विभाग, हो या खनन सुरक्षा निदेशक व स्थानीय प्रशासन कुछ नहीं कर पाएगा सब मैनेज हैं - सूत्र
प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र में मैगज़ीन से विस्फोटकों का अवैध ट्रांसपोर्टिंग, माइनिंग और ब्लास्टिंग कार्य जोरों पर चल रहा है। जिससे लोगों की जान का खतरा बना रहता है । खनन व विस्फोटक विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल अवैध कारोबार पर रोक लगानी चाहिए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महादेव एंटरप्राइजेज़ मैगज़ीन व जय मां विंध्यवासिनी मैगज़ीन धारकों के द्वारा बिना परमिशन व बिना कागज के मैगज़ीन से बिसफोटको की अवैध ट्रांसपोर्टिंग एव ब्लास्टिंग कार्य किया जा रहा है। जिसकी गाड़ियां प्रयागराज के भटौती, बारा क्रशर प्लांटों में व मिर्जापुर के मड़िहान, भूसी, अहरौरा, चुनार, डगमगपुर के क्रशर प्लांटों तक जाती हैं और एक ही गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और विस्फोटक पदार्थ की ढुलाई की जा रही हैं और विस्फोटक नियमों का भी अनदेखी की जा रही है। जिससे अवैध ब्लास्टिंग भी जोरों पर है। जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि इस कारोबार पर लगाम लगाए। वहीं सूत्रों की मानें तो मैगज़ीन धारकों का कहना है कि विस्फोट विभाग, खनन सुरक्षा निदेशक व स्थानीय प्रशासन हम लोगों का कुछ नहीं कर पाएगा, सबको हम लोग मैनेज करके रखें हैं। इनके द्वारा मनमाने ढंग से मैगज़ीन से विस्फोटकों का इस्तेमाल कर अवैध माइनिंग, ट्रांसपोर्टिंग और ब्लास्टिंग से सरकार को करोड़ों का चूना लग रहा है। खनन व विस्फोटक विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा आख बन्द कर लिया गया है सही तरीक़े से जांच और कार्यवाही की जाए तो अवैध विस्फोटकों का बड़ा कारोबार सामने आएगा।