प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के फूलपुर में आभूषण कारोबारी को तमंचा सटाकर ढाई लाख रुपये से अधिक के जेवरात लूटने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फूलपुर थाना क्षेत्र के लिलहट नहर के पास हुई मुठभेड़ में आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार बदमाश के पास पुलिस को एक किलो चांदी का आभूषण बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के वरुण बाजार निवासी शिव शंकर सोनी (28) पुत्र स्वर्गीय रामबाबू ने फूलपुर के भोगवारा बाजार में ज्वेलरी की दुकान खोल रखी है। रविवार शाम को दुकान बंद कर वह वापस घर लौट रहा था। जैसे ही भोगवारा से वरुणा बाजार जाने वाले मार्ग पर खोजापुर गांव के सामने पहुंचा तभी दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया।
इसके बाद वह तमंचा सटाकर व्यवसायी से मारपीट करने लगे। जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद बदमाशों ने बाइक की डिक्की तोड़कर करीब दो लाख के गहने और 15 हजार नकद छीन लिए और फरार हो गए थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया का कहना था कि प्रथम दृष्टया घटना लूट की नहीं बल्कि टप्पेबाजी की प्रतीत हो रही है। इसमें तीन संदिग्धों की तलाश की जा रही है।