Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा में सुबह से हो रही झमाझम बारिश


sv news


बारिश में कच्चे मकानों के साथ ही पक्के मकानों की छतें लगी टपकने

मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला/विमल पाण्डेय)।  गुरुवार देर रात से ही मौसम ने करवट ले लिया। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे के बाद से आसमान पर घने काले बादल छा गए। इससे पूरे मेजा तहसील क्षेत्र में दिन के उजाले में भी अंधेरा सा माहौल हो गया। कुछ ही देर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई, जो सुबह 10 बजे तक लगातार जारी रही। बारिश ने तपिश और उमस से बेहाल लोगों को राहत दी है। वहीं मेजा के तराई इलाकों में पानी भरने से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं।

मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि 8 और 9 अगस्त को प्रयागराज जनपद और उसके आसपास के जिले में भारी बारिश होगी।  

क्षेत्र के कई इलाकों में पानी भरने से आवागमन बाधित हो रहा है।  खेतों में पानी भर गया है। इससे खरीफ फसलों को फायदा होने की संभावना है। लेकिन अगर बारिश का यही सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहा तो फसलें जलभराव से प्रभावित भी हो सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाओं और मानसूनी दबाव के सक्रिय होने के कारण इस क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। अगले 24 से 48 घंटे तक मौसम का यही रुख बना रह सकता है। विभाग ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बाढ़ संभावित क्षेत्रों में तैयारियां रखने और बच्चों को पानी भरे स्थानों के पास न जाने की भी हिदायत दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad