मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को मेजा खास नहर के पास से आरोपी सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया। सुरेश कुमार ग्राम दरी का रहने वाला है। मामले की शिकायत सत्येंद्र सिंह ने की थी। उन्होंने बताया कि सुरेश कुमार ने कागजातों में हेराफेरी कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनी कॉलोनी का पैसा हड़प लिया। इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी में उप-निरीक्षक रामविलास सिंह और कांस्टेबल अजीत कुमार की टीम शामिल थी। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
