मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटने वाले गिरोह का चौथा साथी पकड़ा गया
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रवि कुमार उर्फ बोबी के रूप में हुई है। वह ग्राम लेहड़ी का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार यह मामला 2 जून 2025 की रात का है। पंकज कुमार ने मेजा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि कुछ लोगों ने चाकू दिखाकर उनकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और 700 रुपये लूट लिए। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें संदीप कुमार उर्फ गोलू, गोरे भारतीय और शिवम भारतीय शामिल हैं। इनके पास से लूटी गई R15 मोटरसाइकिल, एक एंड्रॉयड मोबाइल और घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद हुआ था।26 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चौथे आरोपी रवि कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गिरफ्तारी में थाना मेजा के प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम शामिल रही।