तीन बार सावन और चौथी बार भादों में जलशयन
प्रयागराज (राजेश सिंह)। संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमानजी को मां गंगा ने सोमवार को चौथी बार स्नान करा दिया। इसके पहले सावन में तीन बार हनुमानजी स्नान कर चुके थे। यह पहला मौका है जब मां गंगा चौथी बार मंदिर में प्रवेश किया है। मां गंगा के मंदिर में प्रवेश करने पर जयकारे गूंज उठे। डमरू और नगाड़ों के साथ मां गंगा की आरती उतारी गई। गंगा के बढ़ते जलस्तर के बीच सोमवार शाम करीब 5:30 बजे लेटे हनुमानजी से चौथी बार स्नान कर लिया। स्नान के बाद हनुमानजी की आरती और पूजा की गई, साथ ही पूजन के लिए बाहर छोटी मूर्ति रखी गई है। महंत बलवीर गिरि ने बताया कि एक बार फिर हनुमानजी जलशयन कर रहे हैं। इस दौरान हनुमानजी की बाहर स्थापित की गई मूर्ति का दर्शन-पूजन किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई में ऐसा पहली बार हुआ था कि मां गंगा ने तीन बार हनुमान जी को स्नान कराया हो। वहीं, दो हफ्ते पहले तीसरे बार गंगा के प्रस्थान के 14वें दिन 11 अगस्त को मंदिर की सफाई के बाद पट खोले गए थे।