Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

चीन की धरती पर पीएम मोदी ने रखा कदम तो लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे, रेड कार्पेट पर हुआ स्वागत

sv news

 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की यात्रा खत्म कर चीन के तियानजिन पहुंच चुके हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। सात साल बाद जब पीएम मोदी ने चीन की धरती पर कदम रखा तो उनके लिए रेड कार्पेट बिछाई गई और पारंपरिक नृत्य किया गया।

एअरपोर्ट पर उनका नृत्य और संगीत के साथ भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष चीन के तियानजिन स्थित एक होटल में भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य पर आधारित प्रस्तुतियां की गईं। ये कलाकार चीनी नागरिक थे, जो सालों से भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य सीख रहे हैं।

sv news

होटल में किया गया गर्मजोशी के साथ स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी का तियानजिन के होटल में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। चीन में रहे भारतीय लोगों ने उनसे मुलाकात की और हाथ भी मिलाया। प्रवासी भारतीयों ने श्भारत माता की जयश् और श्वंदे मातरमश् के नारे लगाए भी लगाए। इस दौरान पीएम मोदी इन लोगों से बातचीत भी करते दिखे।

चीन पहुंचन के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, चीन के तियानजिन पहुंच गया हूं। एससीओ शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श और विभिन्न विश्व नेताओं से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं।

2018 के बाद पीएम मोदी पहली बार पहुंचे चीन

पीएम मोदी आखिरी बार 2018 में चीन पहुंचे थे। इस बार वह मुख्य रूप से शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तियानजिन पहुंचे हैं। ये सम्मेलन 31 अगस्त से 01 सितंबर तक चलेगा, जहां वह राष्ट्रपति शीन चिनफिंग के साथ मुलाकात और द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad