हनुमानगंज, प्रयागराज (जितेंद्र शुक्ल)। डॉ प्रीति हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर झूंसी में गुरुवार को कैंसर प्रोटेक्शन एंड अवेयरनेस एसोसिएशन मुंबई की विशेषज्ञ टीम की उपस्थिति में 20 विद्यालयों के दो सौ बालिकाओं का निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर (एचपीवी) टीकाकरण किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक दीपक पटेल ने कहा कैंसर जैसी घातक बीमारी अब आम हो चुकी। बच्चियों को समय रहते जीवनदान देना निरूसंदेह डॉ प्रीति हॉस्पिटल सराहनीय कदम है। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। समय पर लगाया गया एचपीवी टीका इस बीमारी से जीवनभर सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि 9 से 20 वर्ष की आयु की बालिकाओं के लिए यह टीका अत्यंत आवश्यक है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को इस घातक बीमारी से बचाया जा सकता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके तिवारी तथा अतिरिक्त निदेशक डॉ गुलाब चंद्र ने कहा अभिभावक अपने बेटियों को इस ख़तरनाक बीमारी से बचाने के लिए से बेहिचक एचपीवी टीकाकरण लगवाएं, वे अफवाहों पर ध्यान न दें। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ अमित त्रिपाठी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा डॉ प्रीति हॉस्पिटल ऐसे जनहितकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को आयोजन करता रहता है। संचालन डॉ गिरीश कुमार पांडेय ने किया।

