प्रयागराज (राजेश सिंह)। कांग्रेस विधि विभाग प्रयागराज ने सोमवार को पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन वाराणसी में पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को अविलंब लागू करने की मांग को लेकर आयोजित किया गया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधि विभाग के महानगर अध्यक्ष जितेंद्र नायक ने कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए यह कानून लागू करना बेहद जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को कई बार इस संबंध में प्रतिवेदन दिया जा चुका है। अब तक किसी भी तरह की ठोस पहल नहीं की गई है।
उन्होंने वाराणसी प्रकरण पर निष्पक्ष न्यायिक जांच कराए जाने की भी मांग उठाई। इस विरोध-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रवीन्द्र सिंह, हरिश्चंद्र दुबे, जयप्रकाश सिंह, अखिलेश दुबे, पूनम सिंह, असीम राय, आशुतोष विश्वकर्मा, प्रदीप दुबे, राजकुमार शुक्ल, अनिल कांत त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।