प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के यमुनानगर क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना हुई। प्रेमिका से सोमवार आधी रात मिलने के लिए उसके घर गए युवक की लाठी और डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस घटना से ग्रामीणों में खलबली मच गई।
सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह करछना थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। साथ ही महिला के पति सहित पांच लोगों को पकड़कर उससे पूछताछ कर रही है।
बताया गया है कि 25 वर्षीय दिवाकर पटेल पुत्र सालिक राम पटेल निवासी पहलू का पूरा करमा थाना घूरपुर का निवासी था। वह बैकहो लोडर चलाने का काम करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। करछना थाना क्षेत्र के भटेरवा गांव में उसका ननिहाल है। ननिहाल के बगल के गांव में रहने वाली एक विवाहिता से प्रेम संबंध था।
सोमवार आधी रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा। इसी दौरान उसके पति ने देख लिया। फिर कई लोगों ने दिवाकर को लाठी और डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। हालत खराब होने पर उसे अस्पताल ले गए, जहां मौत हो गई। मंगलवार सुबह हत्याकांड कि खबर से सनसनी फैल गई।
इंस्पेक्टर करछना अनूप कुमार सरोज का कहना है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कि गई है। महिला के मोबाइल में मृतक का नंबर मिला है। पति सहित कई अन्य से पूछताछ चल रही है।