पौसिया दुबे में पानी की टंकी का निर्माण कार्य पूरा चुका है। पाइप लाइन भी बिछाई जा चुकी है। हालांकि, अभी तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। वर्तमान में पानी की सप्लाई की टेस्टिंग चल रही है। डीएम ने जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि टेस्टिंग में मिली लीकेज की समस्या को जल्द दूर करें और पानी की सप्लाई शुरू करें।
इसके बाद डीएम ने ग्राम पंचायत पथरताल का निरीक्षण किया। यहां जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण चल रहा है। पानी की लाइन बिछाने और टंकी निर्माण की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कार्य को गुणवत्तापूर्ण और तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मेजा के एसडीएम सुरेंद्र प्रताप यादव, एसीपी एसपी उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी अमित सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

