निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ-सफाई, चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, जांच मशीनों की स्थिति और महिला प्रसव वार्ड का निरीक्षण किया। अस्पताल में साफ-सफाई की खराब व्यवस्था, शौचालयों की अनियमित सफाई और कूड़ा प्रबंधन की कमियों पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी और खंड विकास अधिकारी को साफ-सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। दवा वितरण कक्ष के निरीक्षण में सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध पाई गईं। उन्होंने मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने चिकित्सकों की ड्यूटी का विवरण बोर्ड लगाने और वार्ड में भर्ती मरीजों का विवरण प्रदर्शित करने को कहा। एम्बुलेंस सेवा की जानकारी ली, जिसमें पर्याप्त एम्बुलेंस उपलब्ध पाई गईं। सभी चिकित्सकों और स्टाफ को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मेजा, जिला विकास अधिकारी जी.पी. कुशवाहा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार, एसीपी मेजा एस.पी. उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
