मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)।प्रयागराज की निवर्तमान सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी मंगलवार को मांडा का दौरा करेंगी। वह वरिष्ठ पत्रकार दीन दयाल द्विवेदी से मिलने उनके घर जाएंगी। दीन दयाल द्विवेदी फरवरी 2024 में कैंसर से पीड़ित हो गए थे। उनका इलाज वाराणसी के भाभा अस्पताल में चला। उन्होंने कैंसर को मात दे दी है। अब वह पहले की तरह सामान्य जीवन जी रहे हैं।