Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कच्चा मकान गिरने से पति-पत्नी की दबकर मौत, नाती गंभीर

 

sv news

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई कोतवाली थाना क्षेत्र के अमिलिया कला गांव में बीती देर रात एक पुराना कच्चा मकान गिरने से पति-पत्नी की दबकर मौत होने की खबर मिली है।

sv news
sv news

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिलिया कला गांव के अधिवक्ता सरफराज खान के पिता अहसन जमा खां (65) और उनकी पत्नी सलेहा बेगम (61) अपने पोते अब्दुल अयाज हसन (12) साथ छप्परनुमें  मकान में सोए थे। 

sv news

आधी रात बाद पड़ोसी का कच्चा मकान इनके छप्परनुमें मकान पर गिर गया। जिससे अहसन जमा खां और उनकी पत्नी सालेहा बेगम मलबे में दब गए। वहीं पोता अब्दुल अयाज खान घायल हो गया।

 पति-पत्नी की मौत हो गई है। आरोप है कि पड़ोसी अस्कारुल हक ने अपने जर्जर मकान को छोड़कर बगल में पक्का मकान बनाकर रह रहे हैं। कई दफे इनसे कहा गया की जर्जर मकान को ध्वस्त कर दीजिए लेकिन यह लोग माने नहीं। हादसा होने पर आक्रो है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad