मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई कोतवाली थाना क्षेत्र के अमिलिया कला गांव में बीती देर रात एक पुराना कच्चा मकान गिरने से पति-पत्नी की दबकर मौत होने की खबर मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिलिया कला गांव के अधिवक्ता सरफराज खान के पिता अहसन जमा खां (65) और उनकी पत्नी सलेहा बेगम (61) अपने पोते अब्दुल अयाज हसन (12) साथ छप्परनुमें मकान में सोए थे।
आधी रात बाद पड़ोसी का कच्चा मकान इनके छप्परनुमें मकान पर गिर गया। जिससे अहसन जमा खां और उनकी पत्नी सालेहा बेगम मलबे में दब गए। वहीं पोता अब्दुल अयाज खान घायल हो गया।
पति-पत्नी की मौत हो गई है। आरोप है कि पड़ोसी अस्कारुल हक ने अपने जर्जर मकान को छोड़कर बगल में पक्का मकान बनाकर रह रहे हैं। कई दफे इनसे कहा गया की जर्जर मकान को ध्वस्त कर दीजिए लेकिन यह लोग माने नहीं। हादसा होने पर आक्रो है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है।