प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र में स्कूल से घर लौटते समय अनियंत्रित डंपर की टक्कर से बाइक सवार बाप-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की लिखा-पढ़ी कर परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कैराला बाग लाल कालोनी मीरा में शिक्षक रत्नेश श्रीवास्तव रहते हैं। उनकी बेटी यशी श्रीवास्तव महर्षि विद्या मंदिर नैनी में 12वीं की छात्रा थी। रत्नेश श्रीवास्तव बाइक से 3 बजे अपनी बेटी को लेने स्कूल गए थे। वापसी में लेप्रोसी चौराहे के पास डंपर ने कुचल दिया और भाग निकला। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जुट गई। पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। बताया गया कि रत्नेश इसी विद्यालय में पहले नौकरी किया करते थे। अप्रैल महीने में इन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। अपनी बेटी को लेकर रोज घर से वापस जाया करते थे। पिछले 20 वर्ष से अधिक समय तक विद्यालय में शिक्षक थे।