मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत रमकियान मोहल्ला में बंगाली डाक्टर के द्वारा एक युवक को इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत हो गई। जिससे मुहल्ले में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बंगाली डाक्टर की मां विंध्यवासिनी चैरिटेबल हास्पिटल है। जिसमें बाजार के ही एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिरसा बाजार के रमकियान मोहल्ला में बंगाली डाक्टर के मां विंध्यवासिनी चैरिटेबल हास्पिटल में डाक्टर के द्वारा इंजेक्शन लगाने से सिरसा बाजार के (बभनौटी मुहल्ला) निवासी अजीत कुमार निषाद उर्फ शनि पुत्र रामबाबू निषाद नाम के युवक की मौत हो गई। सूचना पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष मेजा मनीष जायसवाल मय पुलिस टीम मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक मां विंध्यवासिनी चैरिटेबल हास्पिटल के डाक्टर का नाम स्पष्ट नहीं हो सका था। कार्यवाहक थानाध्यक्ष मेजा मनीष जायसवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त बंगाली डाक्टर के द्वारा पहले मेजारोड बाजार में अस्पताल संचालित किया जा रहा था, जिसमें भी गलत इलाज से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सूत्रों का आरोप है कि उक्त बंगाली डाक्टर लोगों की जान लेने पर तुला हुआ है। हालांकि जिले के सीएमओ की लापरवाही से क्षेत्र में ऐसे कई अस्पताल संचालित हो रहे हैं जो लोगों की जान लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिले के चिकित्सा विभाग की मिली-भगत से मेजा क्षेत्र में कई ऐसे अस्पताल हैं जिसमें इलाज के दौरान मरीजों की मौत हो चुकी है और उनके परिजनों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जा चुका है, बावजूद इसके चिकित्सा विभाग के अधिकारी इन अवैध अस्पतालों को संरक्षण देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।