मौत के बाद पुलिस ने दर्ज किया चोरी का केस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। दो दिन पहले घर में हुई चोरी के बाद से सदमे में आई एक विवाहिता ने सोमवार सुबह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मजे की बात यह की पुलिस ने विवाहिता की मौत के बाद चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से मायके और ससुराल में कोहराम मच गया है। पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सराय ममरेज थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव के रहने वाले केशलाल ने अपनी बेटी आरती (23) की शादी वर्ष 2023 में सराय ममरेज थाना क्षेत्र के बघेड़ी गांव के रहने वाले विजय कुमार के साथ की थी। आरती का पति विजय कुमार दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। आरती घर पर सास-ससुर के साथ रहती थी। परिजनों के मुताबिक 20 सितंबर की रात पहुंचे बदमाशों ने उसके कमरे में घुसकर उसकी शादी में मिले तकरीबन सात लाख रुपए कीमत के सोने चांदी का जेवरात उठा ले गए। भुक्तभोगी ने थाने में तहरीर देते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। मृतका के जेठ त्रिभुवन यादव ने बताया कि चोरी की घटना के बाद से ही आरती सदमे में आ गई थी। रो-रो कर वह बेहोश हो जाया करती थी। परिजनों ने काफी समझाया, लेकिन वह सदमे से उबर नहीं पाई। चोरी की घटना से सदमे में आई आरती ने सोमवार सुबह अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी के फंदे पर झूल गई। जब काफी देर तक नहीं उठी तो उसकी सास ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सूचना पर पुलिस के साथ ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो फांसी के फंदे पर विवाहिता झूलते दिखी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सराय ममरेज थाना क्षेत्र के बघेड़ी गांव में 20 सितंबर को आरती पत्नी विजय कुमार के घर में हुई लाखों की चोरी के बाद से ही सदमे में आई विवाहिता आरती (23) ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। मृतका आरती के जेठ त्रिभुवन यादव का आरोप है कि 20 सितंबर को हुई चोरी की घटना हुई, लेकिन सराय ममरेज पुलिस ने मामले की रिपोर्ट विवाहिता की मौत के बाद सोमवार सुबह 8: 41 बजे दर्ज किया। इस घटना को लेकर सोमवार को दिन भर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। उधर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मृतका आरती के शव को शाम करीब 8 बजे हंडिया के लाक्षागृह घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना प्रभारी सरायममरेज सुनील कुमार मिश्रा का कहना है कि बघेड़ी गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विवाहिता के घर हुई चोरी की तहरीर जब परिजनों ने दिया तो रिपोर्ट दर्ज की गई।