प्रयागराज (राजेश सिंह)। सरायइनायत थाना क्षेत्र के धमोइया गांव में बृहस्पतिवार देर रात एक युवती रहस्यमय ढंग से घर से गायब हो गई। घटना की जानकारी शुक्रवार भोर में परिजनों को हुई, जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
गांव निवासी अशर्फी लाल साहू की 23 वर्षीय पुत्री अंजली साहू बीकाम की पढ़ाई पूरी करने के बाद घर पर ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। बृहस्पतिवार रात खाना खाने के बाद वह परिजनों संग बरामदे में चारपाई पर सो रही थी। बगल में उसका भतीजा वेदांत भी लेटा था।
रात करीब दो बजे वेदांत उठकर अपनी दादी मनोरमा देवी के पास चला गया। इसी दौरान मनोरमा की नींद खुली तो देखा कि अंजली अपनी चारपाई पर नहीं है। उन्होंने सोचा कि वह बाथरूम गई होगी, लेकिन काफी देर तक वापस न आने पर परिजन चिंतित हो उठे। जब खोजबीन की गई तो चारपाई के पास और घर के पिछवाड़े थोड़ी मात्रा में रक्त जैसा कुछ मिलने से अनहोनी की आशंका और गहरा गई।
सुबह तकरीबन पूरे गांव को घटना की जानकारी हो गई और भीड़ जुट गई। सूचना पर एसओ संजय कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने भी जांच की। खोजी कुत्ता घर के अंदर और पिछवाड़े तक गया, लेकिन कुछ दूर जाकर लौट आया।
पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर परिजनों से पूछताछ की है। फिलहाल युवती का कोई सुराग नहीं लग सका है। परिजन उसकी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता में हैं।
