मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा तहसील में क्षेत्र के दरी (अहिरन का पूरा) गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेस नेता नमस्ते यादव और कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव को एनटीपीसी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने स्थानीय युवाओं को नौकरी देने, किसानों को उचित मुआवजा देने और क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
कांग्रेस नेता नमस्ते यादव ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सलैया कला की जमीन पर एनटीपीसी द्वारा शुरू किए गए नए निर्माण कार्य को तत्काल रोका जाए। उन्होंने मांग की कि जिन किसानों की जमीन और मकान इस परियोजना में आ रहे हैं, उन्हें पहले उचित मुआवजा दिया जाए। इसके अतिरिक्त, जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है, उनके परिवार के कम से कम एक सदस्य को एनटीपीसी में स्थायी नौकरी दी जाए।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि जिन छात्र-छात्राओं को आईटीआई की शिक्षा दी गई है, उन सभी योग्य अभ्यर्थियों को एनटीपीसी में ही नौकरी दी जाए। प्रयागराज (यमुनापार क्षेत्र) के पॉलिटेक्निक, बीटेक और आईटीआई जैसी व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले योग्य युवाओं को एनटीपीसी मेजा में कुल रोजगार का 50 प्रतिशत हिस्सा सुनिश्चित किया जाए।
कांग्रेस नेता नमस्ते यादव व कार्यकर्ताओं ने मांग की कि मेजा एनटीपीसी से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांवों को पावर हाउस से जोड़कर 24 घंटे मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने याद दिलाया कि जमीन अधिग्रहण के समय प्रशासन द्वारा इस तरह का मौखिक आश्वासन दिया गया था। इसके अलावा, केंद्रीय श्रम कानून और बढ़ती महंगाई को देखते हुए एनटीपीसी के कामगारों के लिए 8 घंटे की न्यूनतम दिहाड़ी 800 रुपये घोषित करने की भी मांग की गई।
ज्ञापन में एनटीपीसी से होने वाले वायु प्रदूषण पर भी चिंता व्यक्त की गई। कांग्रेस ने कहा कि प्रदूषण के कारण क्षेत्र में गंभीर बीमारियां फैल रही हैं, जिसके इलाज के लिए एक बड़ा अस्पताल बनाया जाए। इस अस्पताल में सभी जांच और इलाज मुफ्त उपलब्ध होने चाहिए।
कांग्रेस नेता नमस्ते यादव ने आरोप लगाया कि एनटीपीसी के भेदभावपूर्ण रवैये से स्थानीय लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। किसानों को अपनी जमीन से वंचित होना पड़ा है, जबकि रोजगार न मिलने से वे मायूस और लाचार हैं। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी में बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है, जबकि स्थानीय कुशल युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वे स्थानीय किसानों, नौजवानों और मजदूरों के साथ किसी भी सूरत में अन्याय और अत्याचार नहीं होने देंगे और अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे।
इस दौरान रामसागर यादव, अधिवक्ता अनिल यादव, धर्मेंद्र कुमार, प्रभाकर सिंह यादव, देवी प्रसाद, रमाशंकर, दिनेश कुमार, आकाश यादव, मुकेश पाल, राजेंद्र प्रसाद, रघुनाथ सिंह, आजाद सिंह यादव, यज्ञ नारायण, विद्याकांत आदिवासी, मोहनलाल, अजय कोल, सुशील कुमार, शिवजी यादव, निहाल यादव, मंगला पाल, अखिलेश चौधरी, महेंद्र प्रसाद, कैलाश नाथ सिंह सहित क्षेत्र के कई किसान, युवा व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


