मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। जनपद प्रयागराज में मेजा विकास खण्ड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खारा के प्रधानाध्यापक श्री अनुराग कुमार पांडेय के द्वारा बच्चों के बीच ही तिथि त्योहारों की खुशियां मनाने की परंपरा वर्षों से चली आई है जिसके तहत आज भगवान धनवंतरी का जन्मोत्सव धनतेरस के त्योहार पर श्री पांडेय के द्वारा विद्यालय में बच्चों के साथ हर्षाेल्लास से मनाया गया खारा विद्यालय के बच्चों फूलों से रंगोली फूलों से ही दीपक बनाया गया जो कि वास्तव में बहुत मनमोहक था ये नन्हे मुन्हें गांव के बच्चे कम संसाधनों में ऐसा क्रिएटिव वर्क करके यह साबित कर दिखाया कि प्रतिभा सन साथनो की मोहताज नहीं है बच्चों के द्वारा विद्यालय में दीपदान करके माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई विद्यालय के प्रधानधायक श्री पांडेय से बात करने पर पता चला कि ये परम्परा बच्चों के मध्य वह वर्षों से निभाते चले आये हैं जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में त्योहारों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हो जाती हैं और कुछ करके दिखाने का भाव बच्चों के मन मे जागृत होता हैं
अंत मे विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री अखिलेश वर्मा द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया विद्यालय परिवार जिसमें सुमन देवी,प्रेम लता, ऋतु ,नानकी ,राजकुमारी ने पूर्ण सहयोग किया।
