Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: वेल्डर को बुलाने घर से निकले थे रोहित, दुर्घटना में चली गई जान, मचा कोहराम

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के चौफटका पुल पर बुधवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर प्रीतमनगर निवासी 32 वर्षीय रोहित कुशवाहा की मौत हो गई। रोहित सुबह-सुबह घर से सिर्फ इतना सोचकर निकले थे कि वेल्डर को बुलाकर शादी-विवाह के लिए इस्तेमाल होने वाले हाइड्रोलिक मंडप की खराबी ठीक करवा लें, लेकिन किसे पता था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित होगा।
प्रीतमनगर निवासी रवि प्रकाश कुशवाहा रेलवे में टिकट बुकिंग सुपरवाइजर के पद से रिटायर कर्मी हैं। रोहित उनके दो बेटों में छोटा था। पिता ने बताया कि उनका बेटा कांट्रैक्ट बेस पर छींवकी रेलवे स्टेशन पर टिकट काटने का काम करता था। इसके अलावा वह खाली समय में फ्लोर डीजे और शादी समारोहों में लगने वाले हाइड्रोलिक मंडप का कारोबार भी किया था। कुछ साल पहले रोहित का विवाह हुआ था, लेकिन बाद में उसका तलाक हो गया। इसके बावजूद वह हमेशा खुशमिजाज और मेहनत करता रहता था।
पिता ने बताया कि हाइड्रोलिक मंडप में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। वेल्डर से काम कराने के लिए रोहित ने पहले ही एडवांस पैसे दे दिए थे, लेकिन वह रोज किसी न किसी बहाने से काम टालता रहा। बुधवार सुबह रोहित ने ठान लिया कि वह खुद जाकर वेल्डर को साथ लाएगा ताकि काम पूरा हो सके। लेकिन किसे पता था कि यह छोटा-सा सफर उनके बेटे की जिंदगी को खत्म कर देगा। करीब साढ़े आठ बजे उनका बेटा चौफटका पुल से ऊपर चढ़ ही रहा था कि तभी तेज रफ्तार कार ने रोहित की बाइक समेत अन्य बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल रोहित को पुलिस ने कॉल्विन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रोहित के पिता ने बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली। किसी ने घायल अवस्था में पड़े उनके बेटे की तस्वीर पोस्ट कर दी थी। तस्वीर देखते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वे तुरंत परिवार के साथ घटनास्थल की ओर दौड़े। वहां उन्हें बेटे की टूटी बाइक और बिखरा हुआ सामान मिला। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि रोहित अब इस दुनिया में नहीं रहा। अस्पताल परिसर में बेटे के शव को देखकर पिता रवि प्रकाश बेसुध हो गए। परिवार के आंसू थम नहीं रहे थे। हादसे के बाद से मोहल्ले में भी मातम पसरा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad