डीजल चोरी मामला, मेजा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की भूमिगत पाइपलाइन से डीजल-पेट्रोल चोरी के 2015 के एक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रवि उर्फ विक्की को प्रयागराज के खुशरो बाग गेट से पकड़ा गया।
यह मामला 21 मार्च 2015 को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी-कानपुर पाइपलाइन के प्रबंधक सिद्धार्थ अवस्थी द्वारा मांडा थाने में दर्ज कराया गया था। शिकायत के अनुसार, प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र के कुखुड़ी गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित तिलकराज सिंह की दुकान के अंदर कुआं खोदकर विभिन्न तिथियों में डीजल-पेट्रोल की चोरी की गई थी। इस संबंध में पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, राष्ट्रीय संपत्ति निवारण अधिनियम, ईसी एक्ट और पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पूर्व प्रभारी निरीक्षक राजेश उपाध्याय के स्थानांतरण के बाद, प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल सिंह ने 14 अगस्त 2025 को इस मुकदमे की विवेचना संभाली। जांच के दौरान, गवाहों के बयानों और साक्ष्य संकलन के आधार पर राम हरि उर्फ कुलदीप का नाम सामने आया। इसके अतिरिक्त, यमुनानगर पुलिस उपायुक्त द्वारा 2 सितंबर 2025 को रवि उर्फ बिंदी, अजय और गहिमा की गिरफ्तारी के लिए 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। 7 अक्टूबर 2025 को, मुकदमे में वांछित आरोपी रवि उर्फ बिद्दी उर्फ विक्की (पुत्र शमीम उर्फ शब्बीर, निवासी ग्राम अरुआ शाहपुर, थाना छायंसा, जनपद फरीदाबाद, हरियाणा, उम्र लगभग 30 वर्ष) को खुशरो बाग के गेट, प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल सिंह और उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार, थाना मेजा, कमिश्नरेट प्रयागराज शामिल थे।