मासूम सामान लेने जा रहा था दुकान, बहरिया में हादसा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के बहरिया में दिल को दहलाने वाली घटना हुई। सड़क हादसे में एक मासूम की जान चली गई। घटना शुक्रवार सुबह हुई। परिवार के सदस्य अचानक इस हादसे से सदमें में आ गए हैं। उनकी करुण क्रंदन से गांव के लोग भी गमगीन हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बहरिया के गोपालपुर सारीभट्टी गांव निवासी दिलीप कुमार उर्फ मुलायम यादव का छह वर्षीय पुत्र आदित्य सामान लेने दुकान जा रहा था। घर से कुछ दूर आगे तीव्र गति से आए ट्रैक्टर ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। मृतक के पिता ने गांव के ही स्वामी नाथ सरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गोपालपुर सारीभट्टी गांव निवासी दिलीप कुमार उर्फ मुलायम यादव का पुत्र आदित्य शुक्रवार सुबह करीब सात बजे घर से सामान लेने के लिए कुछ दूर स्थित दुकान के लिए निकला। अभी वह अपने घर से कुछ ही दूर आगे बढ़ा होगा कि पीछे से तीव्र गति से आए ट्रैक्टर ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इसी बीच जानकारी होने पर आदित्य के घरवाले भी आ गए और उसे समीप के अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर पाकर बहरिया पुलिस गांव पहुंची। मृतक के स्वजन से बातचीत की और फिर तहरीर लेकर स्वामी नाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
