मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकटी में सोमवार रात चोरों ने घर में घुसकर लोहे के बाक्स में रखे महिलाओं के सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिया, सुबह से घरवालों को चोरी की जानकारी होने पर पैरों तले जमीन खिसक गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार दयाराम भारतीय का परिवार बीती रात खाना खाकर सो गया। आधी रात चोर घर में घुसकर उनके बेटे को कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर घर में रखा सोना चांदी से भरा बक्से को उठकर छत पर ले जाकर बक्से का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। सुबह जब घर के परिजन उठे तो देखा घर में सामान सब बिखरा था । आनन फानन में परिजनों ने डायल 112 पर सूचना दिया। पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर चली गई । सूचना पर चौकी प्रभारी रामनगर मय फोर्स मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
