प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के मीरापुर इलाके में फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे मोहल्ले में अफ़रा-तफ़री मची रही। सूचना फायरब्रिगेड को दी गई। सूचना पर तत्काल पहुंचे फायरकर्मियों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर बाद शहर के मीरापुर के हर्षवर्धन नगर की 60 फीट रोड पर फर्नीचर कारखाने में सोमवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज चन्द्रमोहन शर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना पर तत्काल पहुंचे फायरकर्मियों ने आग बुझाई।