प्रयागराज में परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थी बोले, रीजनिंग-जीएस आसान रहा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए पदों के लिए भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। एक शिफ्ट में सुबह 10 से 12 बजे तक हुई परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने कंप्यूटर के प्रश्नों को कठिन बताया। यह भी कहा कि जीएस, रीजनिंग के प्रश्न अपेक्षाकृत आसान रहे।
अनुपम कुमार ने कहा- पेपर ठीक था। कंप्यूटर के प्रश्न कुछ ज्यादा ही कठिन थे, करेंट अफेयर के प्रश्न भी डीप थे। मेरिट के बारे में अभी कुछ अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। एकराय सिंह ने कहा- कंप्यूटर का पार्ट थोड़ा ठप था। रीजनिंग व अन्य पार्ट के प्रश्न एवरेज थे। प्रश्नपत्र के हिसाब से मेरिट बहुत हाई रहने की उम्मीद नहीं है। संजीव राठौर ने कहा- कंप्यूटर के 80 क्ववेश्चन थे और कंप्यूटर ऑपरेटर पद की भर्ती है, ऐसे में कंप्यूटर के प्रश्न स्तरीय रहने की संभावना थी और ऐसा ही हुआ भी। अटेंडेंस कम थी, ऐसे में मेरिट हाई होने की उम्मीद नहीं है।
जिले में कुल 20, शहर में 16 परीक्षा केंद्र
प्रयागराज में परीक्षा में कुल 7440 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था। भर्ती-2023 के अंतर्गत इन पदों के लिए प्रदेशभर से एक लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। प्रयागराज जिले में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिनमें शहर क्षेत्र के 16, यमुनानगर के 3 और गंगानगर का 1 केंद्र शामिल रहे।
कड़ी निगरानी में परीक्षा, एसओजी अलर्ट
हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। प्रत्येक केंद्र पर दो उपनिरीक्षक (दरोगा) और तीन कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात रहे। सॉल्वर गैंग और नकल माफिया पर अंकुश लगाने के लिए एसओजी अलर्ट रही। सभी संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस और खुफिया टीमें लगातार निगरानी करती रहीं।
हर केंद्र की कंट्रोल रूम से सीधी मॉनिटरिंग
डीसीपी प्रोटोकॉल एवं प्रयागराज में परीक्षा के नोडल अधिकारी पंकज ने बताया कि परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। परीक्षा सकुशल संपन्न हुई है। रविवार को एएसआई परीक्षा आयोजित की जाएगी।
की-रिंग भी रही प्रतिबंधित
परीक्षा पूरी तरह से नकलविहीन हो, इसके लिए कड़े प्रतिबंध जारी किए गए थे। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटूथ और अन्य गैजेट केंद्र परिसर में पूरी तरह प्रतिबंधित रहे। यहां तक कि की-रिंग भी प्रतिबंधित रही। प्रत्येक केंद्र पर कंट्रोल रूम से सीधी मॉनिटरिंग की गई।
एएसआई परीक्षा रविवार को
रविवार को पुलिस विभाग के सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक व लेखा) पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें 3360 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12रू30 बजे तक नौ परीक्षा केंद्रों पर होगी।