प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने पर चर्चा की गई।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का पुनरीक्षण चल रहा है। 4 नवंबर 2025 से बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं, जो 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा।
जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से कहा कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर उनकी सूची जल्द से जल्द जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ और बीएलए के बीच अच्छा समन्वय रहेगा तो यह काम आसानी से पूरा हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि आयोग ने राजनीतिक दलों को थोक में आवेदन जमा करने की अनुमति दी है, लेकिन इसके लिए नियम तय किए गए हैं। एक बूथ लेवल एजेंट रोजाना 50 से ज्यादा फार्म और बाद में 10 से ज्यादा फार्म जमा नहीं कर सकेगा। साथ ही, फॉर्म जमा करने से पहले एजेंट को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसने सभी जानकारियां खुद जांच ली हैं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
