प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर अंतर्गत मेजा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जगजीत दुबे उर्फ छोटू के रूप में हुई है, जिसे प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के टाई सरैया गांव स्थित उसके घर से पकड़ा गया।
यह गिरफ्तारी 1 नवंबर, 2025 को मुखबिर की सूचना पर की गई। प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया। टीम में कांस्टेबल अमित गुप्ता, कांस्टेबल विपिन कुमार और कांस्टेबल प्रभु नारायण पाण्डेय शामिल थे।
जगजीत दुबे उर्फ छोटू के खिलाफ थाना मेजा में गैंगेस्टर एक्ट (मु0अ0सं0 595/2025, धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986) के तहत मामला दर्ज है। प्रयागराज पुलिस आयुक्त द्वारा अनुमोदित गैंगचार्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
इस मामले में जगजीत दुबे के अलावा सौरभ मिश्रा उर्फ आकाश पयासी, सुनील कुमार, फिरदौस और अतीक अंसारी भी नामजद हैं। सहायक पुलिस आयुक्त मेजा के आदेश पर इस मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक मांडा को सौंपी गई है।
