Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

अतीक के शूटर का नाबालिग रिश्तेदार निकला सफारी ड्राइवर

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के चौफटका ओवरब्रिज पर हुए हिट एंड रन केस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। चौफटका पुल पर चार वाहनों को रौंदने वाली सफारी के माफिया कनेक्शन की बात आखिरकार सामने आई। हादसे के वक्त सफारी माफिया अतीक अहमद के कुख्यात शूटर का नाबालिग रिश्तेदार चला रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए सफारी भी बरामद कर ली है।

sv news

पूछताछ में उसने यह भी बताया है कि घटना के वक्त वह सफारी में अकेला था। वह पूरामुफ्ती के भरेठा गांव का रहने वाला है। 29 अक्तूबर को चौफटका ओवरब्रिज पर सुबह 8रू45 बजे के करीब यह हादसा हुआ था। इसमें प्रीतम नगर निवासी रोहित कुशवाहा की मौत हुई थी, जबकि तीन लोग घायल हो गए थे।

दिल्ली में रजिस्टर्ड सफारी दो बार बेची गई

हादसे में इस्तेमाल हुई काले रंग की सफारी दिल्ली के चितरंजन पार्क निवासी तलवंत सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस को तलवंत सिंह ने बताया कि उन्होंने यह कार करीब 5 महीने पहले प्रयागराज के मुंडेरा निवासी चंद्रशेखर पाल को बेच दी थी। साथ ही एनओसी भी दे दी थी। संपर्क करने पर चंद्रशेखर ने पुलिस को बताया, उसने मारियाडीह निवासी शाद उर्फ टेना के साथ मिलकर चार लाख में सफारी का सौदा किया था।

एक दिन पहले ले गया था सफारी

जून में उसने शाद से कहा कि वह दो लाख रुपये देकर सफारी अपने पास रख ले। शाद ने गाड़ी तो ले ली लेकिन पूरा पैसा नहीं दिया। पैसा नहीं मिलने पर कुछ दिन पहले उसने शाद से सफारी लेकर करेली निवासी एक परिचित के घर खड़ी कर दी थी। घटना से एक दिन पहले शाद का नाबालिग भतीजा दूसरी चाबी लेकर पहुंचा और सफारी लेकर चला गया। अगले ही दिन यह हादसा हो गया। बता दें कि शाद अतीक के शूटर आबिद का भतीजा है।

आरोपी गिरफ्तार, सफारी सीज

कैंट थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सफारी भी बरामद कर सीज कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad