मेजा, प्रयागराज (विष्णुकांत यादव)। मेजा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता विष्णुकांत यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद विपक्ष द्वारा ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाने पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी हार का कारण ईवीएम को बता रहा है।
विष्णुकांत यादव के अनुसार, विपक्ष की लगातार हार का असली कारण ईवीएम नहीं है। इसके बजाय, उनकी नीतियां कमजोर हो रही हैं, नेतृत्व में कमी है और संगठन जमीन से कट रहा है।
उन्होंने कहा कि जनता का संदेश हर बार स्पष्ट होता है, लेकिन विपक्ष उसे समझने के बजाय चुनावी मशीनरी को दोष देता रहता है। देश की चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाना आसान है, लेकिन अपनी नीतियों में सुधार, नेतृत्व को मजबूत करने और रणनीति ठीक करने पर कोई चर्चा नहीं होती।
विष्णुकांत यादव ने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि विपक्ष अपनी जिम्मेदारी समझे और जनता के संदेश को ग्रहण करे। ईवीएम को दोष देने के बजाय, उन्हें अपनी आंतरिक कमियों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गलत नीतियां हार का कारण बनती हैं, न कि ईवीएम।
