प्रयागराज (राजेश सिंह)। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर कार्यालय द्वारा समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को कर्नल अमित भार्गव (अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, प्रयागराज ने प्रतीक झण्डा लगाया तथा जिलाधिकारी ने स्वैच्छिक अंशदान देकर धन संग्रह का शुभारम्भ किया एवं समस्त जनपद वासियों/सभी अधिकारियों से देश की सुरक्षा एवं अखण्डता की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों की वीरांगनाओं, अपंग सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों के सहायतार्थ इस राष्ट्रीय कार्य में दिल खोलकर अधिक से अधिक दान देने की अपील की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ०प्र०, लखनऊ द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया गया। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल अमित भार्गव (अ0प्रा0), प्रयागराज ने दी है।

