भाकियू ने सीएम को ज्ञापन भेजकर अवैध उगाही, कब्जे के आरोप लगाए
प्रयागराज (राजेश सिंह)। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन भेजा है। इसमें कुछ किसान संगठनों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की सक्रियता पर चिंता व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। यह ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रयागराज के माध्यम से प्रेषित किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष शनि शुक्ला के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में ऐसे संगठनों और उनके पदाधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है। इसके बावजूद, कुछ कथित किसान संगठनों में आपराधिक इतिहास वाले लोग पदों पर काबिज हो गए हैं। ये लोग किसान हितों की आड़ में अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे समाज में अराजकता फैल रही है।
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने आरोप लगाया कि ये तत्व व्यापारियों से अवैध धन उगाही, गरीबों की भूमि पर कब्जा, टोल प्लाजा पर अव्यवस्था फैलाने और थानों पर अनावश्यक धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन पर दबाव बनाने जैसी गतिविधियों में संलिप्त हैं। इन कृत्यों से न केवल कानून-व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि वास्तविक किसानों की छवि भी धूमिल हो रही है। संगठन का यह भी कहना है कि कुछ तथाकथित नेता युवाओं को भ्रमित कर उन्हें गलत दिशा में ले जा रहे हैं, जिससे सामाजिक अनुशासन को क्षति पहुंच रही है।
ज्ञापन के माध्यम से भाकियू (अराजनैतिक) ने मांग की है कि ऐसे किसान संगठनों और उनके पदाधिकारियों की गहन जांच कराई जाए। आपराधिक इतिहास वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाए। संगठन ने यह भी कहा कि किसान संगठनों की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए, ताकि किसान आंदोलनों की गरिमा बनी रहे।
संगठन ने विश्वास व्यक्त किया है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस गंभीर विषय पर शीघ्र और न्यायोचित निर्णय लिया जाएगा। इससे प्रदेश में शांति, कानून-व्यवस्था और विकास का माहौल और मजबूत हो सकेगा।
