प्रयागराज (राजेश सिंह)। ठंड बढ़ने को लेकर सतर्कता के निर्देश जारी हुए हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के पत्र पर जिला प्रशासन की ओर विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शीतलहरी न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के संबंध में जारी एडवाइजरी के क्रियान्वयन के निर्देश भी जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए गए हैं।
जिला प्रशासन ने नगर निगम को निर्देशित किया
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) द्वारा प्रयागराज समेत प्रदेश के विभिन्न भागों में शीतलहर व कड़ाके की ठंड की संभावना व्यक्त की गई है। इसके तहत ही जिला प्रशासन ने नगर निगम को रैन बसेरों का प्रबंधन एवं स्थिति की समीक्षा आवश्यक सुविधाएं कंबल, तख्त, बड़े गद्दे, पिलो, बेडशीट, कुर्सी-मेज, दैनिक रजिस्टर, बाल्टी-मग, पुरुष-महिला के अलग टायलेट व बाथरूम, अलाव, केयर टेकर रखने के निर्देश दिए हैं।
रैन बसेरों में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था हो
विद्युत विभाग को रैन बसेरों में बिजली की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर से बचाव के लिए जागरूक करने को कहा गया है।
स्वास्थ्य विभाग दवा, कंबल, हीटर की करे व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग को आश्रय स्थलों, अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त दवा, कंबल, हीटर की व्यवस्था करने को कहा गया है। राजस्व एवं राहत विभाग को अत्यधिक ठंड से प्रभावित कमजोर वर्गों के लिए राहत सामग्री की तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
पशुपालन विभाग मवेशियों को ठंड से बचाव करे
पशुपालन विभाग को मवेशियों के लिए ठंड से बचाव के उपाय (शेड, चारा व पानी) करने को कहा गया है। कृषि विभाग को फसलों की सुरक्षा के लिए कृषि मौसम आधारित परामर्श देने के लिए निर्देशित किया गया है। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के लिए आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा गया है। जल निगम को रैन बसेरों में जलापूर्ति की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं।
