Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: मालवाहक वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार छात्रा की दर्दनाक मौत

SV News

वाहन में फंसकर 20 मीटर तक घिसटती रही स्कूटी सवार छात्रा

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र में मालवाहक पिकअप वाहन सवार की लापरवाही ने एक छात्रा की जान ले ली। शुक्रवार दोपहर स्कूटी सवार छात्रा को पिकअप वाहन ने टक्कर मारी। इसके बाद वाहन लेकर भागते समय छात्रा उसमें फंसकर करीब 20 मीटर तक घिसटती चली गई थी। इससे उसकी मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना शहर के धूमनगंज इलाके में मुंडेरा मंडी के गेट नंबर दो के सामने हुई। हादसे की वजह से करीब आधे घंटे तक प्रयागराज-कानपुर रोड पर आवागमन बाधित रहा। धूमनगंज पुलिस ने शव व दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी को हटवाया, तब जाकर आवागमन बहाल हुआ। 
कौशांबी जनपद के चरवा थानांतर्गत समसपुर गांव निवासी भइया लाल प्रजापति मजदूरी करते हैं। उनके तीन बच्चों में 18 वर्षीया नेहा इकलौती बेटी थी। वह इलाहाबाद इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की छात्रा थी। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करती थी। वह मुंडेरा में किराये पर कमरा लेकर रहती थी। शुक्रवार दोपहर नेहा प्रजापति स्कूटी में पेट्रोल भरवाने धूमनगंज के पंप पर गई थी। वहां से वापस कमरे पर लौटने लगी। मुंडेरा मंडी के गेट नंबर दो के सामने जैसे ही पहुंची, पीछे से आए मालवाहक पिकअप वाहन ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मारी। नेहा का कपड़ा पिकअप में फंस गया, जिस कारण वह करीब 20 मीटर तक घिसटते चली गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दुर्घटना के कारण प्रयागराज-कानपुर मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। मौके पर पहुंची धूमनगंज पुलिस को मृतका के बैग से कुछ कागजात व मोबाइल फोन किया। इसमें लिखे मोबाइल नंबरों पर फोन लगाया तो उसकी पहचान नेहा के रूप में हो गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया। नेहा के घरवालों को उससे बड़ी उम्मीद थी। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे स्वजन ने बताया कि वह शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी थी। वह डाॅक्टर या आइएएस बनना चाहती थी। पढ़ाई में तेज होने की वजह से उसे मुंडेरा में किराये पर कमरा दिलाया गया। विद्यालय आने-जाने में दिक्कत न हो, इसके लिए स्कूटी भी खरीद कर दी थी। सोचा था कि नेहा अधिकारी बन जाएगी तो उनका दुख दूर हो जाएगा, लेकिन उनका यह सपना टूट गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad